Image Credit: iStock

वर्कआउट से पहले भूलकर भी न करें ये काम

आप चाहें जिम जाएं या योग करें, वर्कआउट के दौरान आपकी परफॉर्मेंस तभी बढ़िया होगी जब आप इन चीजों से परहेज रखेंगे.

Video Credit: Getty

वर्कआउट से पहले एक कप से ज्यादा चाय या कॉफी न पीएं. इससे डिहाइड्रेशन की शिकायत हो सकती है.

चाय/कॉफी पीना

Video Credit: Getty

वर्कआउट से पहले वॉर्म-अप जरूर करें. वार्म-अप न कर के सीधे एक्सरसाइज करने से मांसपेशियों में इंजरी हो सकती है.

वार्म-अप न करना

Image Credit: iStock

वर्कआउट से पहले ज्यादा पानी पीने से ऐंठन, सिरदर्द, उबकाई या कमजोरी हो सकती है. 

ज्यादा पानी पीना

Video Credit: Getty

पेनकिलर्स लेने से मांसपेशियों को आराम मिलता है. इसलिए अगर पेनकिलर लेने के बाद कसरत करेंगे तो इसका उलटा असर होगा.

पेनकिलर्स

Video Credit: Getty

खाली पेट वर्कआउट करना

Image Credit: iStock

खाली पेट एक्सरसाइज करने से कमजोरी आ सकती है. वर्कआउट से आधे घंटे पहले फल या ड्राई फ्रूट्स खाएं. 

7-8 घंटे की पूरी नींद लें. पूरी नींद नहीं लेने से आप सुस्त और थका हुआ महसूस करेंगे. 

पूरी नींद न लेना 

Image Credit: iStock

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ के लिए सलाह लें.

नोट

Image Credit: iStock

Image Credit: iStock

अधिक कहानियों के लिए
इस तरह की जाँच करें: